युवक ने किशोरी पर केरोसिन डाल लगाई आग
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की सदर कोतवाली के आलमबाग नई बस्ती में एक युवक रात में घर में घुस कुरान पढ़ रही एक किशोरी पर केरोसिन डाल आग लगा दिया, जिससे किशोरी गम्भीर रूप से झुलस गई;
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की सदर कोतवाली के आलमबाग नई बस्ती में एक युवक रात में घर में घुस कुरान पढ़ रही एक किशोरी पर केरोसिन डाल आग लगा दिया, जिससे किशोरी गम्भीर रूप से झुलस गई। किशोरी को लेकर परिजन राजकीय अस्पताल पहुंचे, जहां स्थिति गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भदोही कोतवाली प्रभारी नवीन तिवारी ने किशोरी के परिजनों के हवाले से बताया कि करीब पंद्रह वर्षीय किशोरी घर में रात में कुरान पढ़ रही थी। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस का युवक जाहिद अंसारी (22) घर में घुसा और किशोरी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा भागा। जलती हुई हालत में भाग रहे आरोपी जाहिद को पकड़ने के लिए किशोरी उसके पीछे भागी। तब जाकर परिवार को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद परिजन आग बुझाने के बाद किशोरी को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गम्भीर होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।
आरोप है कि जाहिद पहले भी किशोरी को परेशान किया करता था, जिसके बारे में उसके परिजनों से शिकायत भी की गई थी लेकिन कोई बदलाव नहीं आया। इसी रंजिश के तहत उसने किशोरी को आग लगा दिया। वह काफी जल गई है, उसका इलाज वाराणसी में चल रहा है। युवक पड़ोस का है और चाय की दुकान चलाता है। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।