व्यापारी को गोली मारकर युवक फरार
राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र में आज चतर ऑटो एजेंसी के संचालक को एक युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-22 00:53 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र में आज चतर ऑटो एजेंसी के संचालक को एक युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाम को करीब साढ़े छह बजे खेड़ली कस्बे के समूची फाटक पर स्थित चतर ऑटो एजेंसी के शोरूम पर एक युवक पहुंचा और आते ही उसने संचालक चतर मीणा को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायल चतर मीणा को खेड़ली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार हमलावर गांव का ही है और यह परस्पर रंजिश का मामला है। अब तक पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया है।