युवक ने शराब के नशे में फांसी लगाकर खुदकुशी की
राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में एक युवक ने शराब के नशें में पहले हाथ की नसें काट ली;
भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में एक युवक ने शराब के नशें में पहले हाथ की नसें काट ली। इसके बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
मांडल चौकी प्रभारी चिराग खां कायमखानी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का माना जा रहा है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।
उन्होंने बताया कि स्टेशन नगर में शैतान प्रजापत के मकान में किराये से रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां युवक का शव बरामदे में रखा था। वहीं कमरे में फांसी का फंदे का कपड़ा आधा छत के कड़े से लटका हुआ था। गले पर फांसी के निशान मिले। वहीं बायें हाथ की पूंचे पर नस काटने की खून सनी चोट लगी मिली।
मृतक उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के गांव ढकरई पोस्ट कोसमा निवासी आकाश कोली (20) बताया गया है।
मौके पर मृतक का मामा अजब सिंह कोली, मौसा भोला कोली व ठेकेदार मनोज यादव मौजूद थे। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के मामा को सौंप दिया। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।