युवक ने की खुदकुशी

गुजरात में राजकोट शहर के ए डिवीजन क्षेत्र में कल देर रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली;

Update: 2017-07-31 15:08 GMT

राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के ए डिवीजन क्षेत्र में कल देर रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने आज बताया कि रमनाथपरा इलाके में इब्राहिमभाई शेकुदीनभाई शेख (25) ने अपने ही घर में किसी कारण से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

उनकी मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया हैं।

Tags:    

Similar News