युवा व्यवसाई की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक युवा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक युवा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मूलरुप से जौनपुर निवासी विशाल सिंह कल रात मोटरसाइकिल से वाराणसी के पॉश इलाके विद्या विहार (चंदुआ सट्टी) स्थित अपने घर लौट रहा था। पहुंचने से पहले घात लगाये बदमाशों ने उसे गोलियों से भून दिया।
घटना के तत्काल बाद विशाल को पास में मलदहिया स्थिति एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि विशाल बालू एवं होटल का कारोबार करता था।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर0 के0 भारद्वाज समेत पुलिस के कई आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।