आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी हिरासत में लिए गए
आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को 2013 में हुए दंगों के मामले में आज हिरासत में लेकर विशेष सीबीआई न्यायाधीश अजय कुमार कुहर के समक्ष पेश किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-01 14:09 GMT
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को 2013 में हुए दंगों के मामले में आज हिरासत में लेकर विशेष सीबीआई न्यायाधीश अजय कुमार कुहर के समक्ष पेश किया गया। बार-बार अदालत की सुनवाई में शामिल नहीं होने पर त्रिपाठी और दो अन्य के खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया था।
इस मामले की सुनवाई रोज एवेन्यू कोर्ट में चल रही है।