अप्रैल में जो बाइडेन से द्विपक्षीय बैठक करेंगे योशिहिदे सुगा
जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा अप्रैल में अमेरिका की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन से द्विपक्षीय बैठक करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-12 11:15 GMT
टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा अप्रैल में अमेरिका की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन से द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
मुख्य कैबिनेट सचिव काट्सनोबु काटो ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री सुगा की यह पहली विदेश यात्रा है तथा यह श्री बाइडेन के साथ उनकी पहली व्यक्तिगत बैठक होगी।
समाचार एजेंसी क्योटो ने श्री काटो के संवाददाता सम्मेलन के हवाले से कहा इस यात्रा से जापान-अमेरिका गठबंधन सहित द्विपक्षीय संबंधों के मजबूत होने की उम्मीद हैं तथा हम स्वतंत्र और खुले इंडो-प्रशांत को साकार करने की दिशा में निकट सहयोग की पुष्टि करते हैं।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान जापानी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की संख्या न्यूनतम होगी, और सभी को कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा।