योगी सोमवार को अयोध्या में बितायेंगे 4 घंटे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या जायेंगे और पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन की तैयारियों के साथ सुरक्षा इंतजामों की भी समीक्षा करेंगे;

Update: 2020-08-03 00:08 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या जायेंगे और पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन की तैयारियों के साथ सुरक्षा इंतजामों की भी समीक्षा करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि श्री योगी कल दोपहर एक बजे अयोध्या पहुंचेगे और शाम पांच बजे तक राम मंदिर के लिये होने वाले भूमि पूजन और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेंगे। करीब चार घंटे के प्रवास के दौरान योगी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। श्री योगी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से भी मिलेंगे।

उन्होने बताया कि कल सुबह आठ बजे से राम जन्म भूमि पूजन के कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत हो जायेगी।

गौरतलब है कि श्री योगी को रविवार को अयोध्या जाना था लेकिन कबीना मंत्री कमल रानी वरूण के निधन के कारण उनका दौरा स्थगित कर दिया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News