योगी 12 जनवरी को चीनी मिल का शिलान्यास करेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 12 जनवरी को बस्ती के मुंडेरवा बाजार में चीनी मिल का शिलान्यास करेंगे।
By : एजेंसी
Update: 2018-01-08 12:57 GMT
बस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 12 जनवरी को बस्ती के मुंडेरवा बाजार में चीनी मिल का शिलान्यास करेंगे।आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि योगी मुंडेरवा बाजार में चीनी मिल का शिलान्यास करेंगे। इसके लिये जिला प्रशासन ने सभी तैयारिया पूरी कर ली हैं।
उन्होंने बताया कि मुंडेरवा की सड़कों के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुये एक हेलीपैड बनाया जा रहा है। पुलिस विभाग ने मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तजाम किये हैं।