योगी आज आएंगे गाजियाबाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने पुख्ता तैयारी कर ली है;
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने पुख्ता तैयारी कर ली है। इंदिरापुरम से लेकर कविनगर और फिर सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग स्कूल तक स्थानीय पुलिस का कमांडो दस्ता उनकी सुरक्षा में मुस्तैद रहेगा। इंदिरापुरम की गगनचुंबी इमारतें और कविनगर के मकानों की छतों पर भी स्नाइपर टीम मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेगी।
मुख्यमंत्री गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से कैलाश मानसरोवर भवन के उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए हिंडन एयरफोर्स से लेकर कार्यक्रम स्थल तक इमारतों की छत पर स्नाइपर टीम के जवान तैनात रहेंगे। ये जवान हिंडन एयरफोर्स के सामने गुलमोहर ग्रीन सोसायटी, मोहननगर, वसुंधरा, इंदिरापुरम, राजनगर एक्सटेंशन, हापुड़ चुंगी, कविनगर सी-डी ब्लॉक पर तैनात रहेंगे।
संदिग्ध इलाकों में ड्रोन से रहेगी नजर
एसएसपी एचएन सिंह ने बताया कि कुल 30 स्नाइपर की टीम तैयार की गई है। ये टीम अत्याधुनिक हथियार और दूरबीन से लैस होगी। इसके अलावा वायरलेस नेटवर्क से एक दूसरे से लगातार संपर्क में रहेगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत ट्रेस करते हुए खतरे को खत्म करने का काम करेगी। कार्यक्रम स्थलों के आसपास पुलिस कमांडो टीम का दस्ता भी सुरक्षा में मुस्तैद रहेगा। एसएसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री के रूट के आसपास संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखने की योजना है। नंदग्राम, करहेड़ा और आसपास के अन्य इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
कविनगर और इंदिरापुरम में चला वेरिफिकेशन अभियान
मुख्यमंत्री हिंडन एयरफोर्स से इंदिरापुरम स्थित नवचिह्नित मानसरोवर भवन जा सकते हैं। इसके बाद उन्हें कविनगर रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करना है। इसे देखते हुए पुलिस ने मंगलवार को कविनगर और इंदिरापुरम कार्यक्रम स्थल के आसपास रहने वाले लोगों का वेरिफिकेशन किया। किराएदारों के मूल निवास प्रमाणपत्र और आपराधिक इतिहास की जांच की गई।
योगी के दौरे से पहले पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 31 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा है। दौरे को लेकर जिले की पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था में लगी हुई है। वहीं 30 अगस्त की सुबह गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
बता दें कि मुठभेड़ में 3 लोगों को गोली लगी है। एसएसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि 30 अगस्त की तड़के सबह सिहानी गेट पुलिस को सूचना मिली कि शातिर बदमाश हरेंद्र और उसका एक साथी राजनगर एक्सटेंशन की तरफ से जा रहे हैं। सूचना के आधार पर सिहानी गेट थाना पुलिस ने अपना जाल बिछाया और राजनगर एक्सटेंशन में उसको रुकने का इशारा किया तो, जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें एक गोली बदमाश हरेंद्र को लग गई और फायरिंग में दरोगा सौरभ शुक्ला और एक कॉन्सटेबल अरुण कुमार को गोली लग गई। फिलहाल तीनों घायलों का राज नगर एक्सटेंशन में स्थित कैलाश हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।