यूपीटीईटी का पेपर आउट होने पर योगी ने बड़ी मछलियों को बचाया : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) परीक्षा का पेपर आउट होने पर योगी सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-11-29 02:19 GMT
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) परीक्षा का पेपर आउट होने पर योगी सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है।
प्रियंका ने ट्वीट किया “ भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है। आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया।”
उन्होने कहा “ हर बार पेपर आउट होने पर योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है।”