अलोकतांत्रिक है योगी सरकार : कांग्रेस
राफेल विमान सौदे के विरोध में आयोजित पदयात्रा को रोके जाने से खफा कांग्रेस सेवादल ने उतर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को अलोकतांत्रिक करार दिया है;
लखनऊ। राफेल विमान सौदे के विरोध में आयोजित पदयात्रा को रोके जाने से खफा कांग्रेस सेवादल ने उतर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को अलोकतांत्रिक करार दिया है।
कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय ने शनिवार को कहा कि पदयात्रा व्यवधान की यह घटना ‘‘लोकतांत्रिक मूल्यों एवं संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी पर निर्वाचित सरकार का अलोकतांत्रिक अघोषित आपातकाल’’ है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की दैनिक गतिविधियों का हिस्सा बन चुकी तानाशाही प्रवृत्ति ने उत्तर प्रदेश में संविधान और उसकी चेतना के क्रियान्वयन को खण्डित एवं प्रतिबन्धित कर प्रदेश को मध्य युगीन अराजकता एवं अराजकता जनित भ्रष्टाचार में ढकेल दिया है।
डॉ पांडेय ने कहा कि प्रदेश की जनता को इस प्रवृत्ति और इसके नकरारात्मक प्रभाव के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।