योगी सरकार पुराने कामो को उपलब्धि बताकर जनता को धोखा दे रही है: कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कराये गये पुराने कार्यों को अपनी सरकार की उपलब्धि बताकर जनता को धोखा दे रही है;
देवरिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कराये गये पुराने कार्यों को अपनी सरकार की उपलब्धि बताकर जनता को धोखा दे रही है।
सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने अपने एक साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए रुद्रपुर क्षेत्र की एक ऐसी सड़क का भी उल्लेख किया है, जिसकी स्वीकृति व धन अवमुक्त 2014 में ही हो चुका था और ये तब वह सड़क बन भी चुकी थी लेकिन योगी सरकार इसे अपनी सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर 2014 में राज्य योजना पीडब्लूडी के व्यापार विकास निधि से देवरिया के रुद्रपुर-करहकोल घाट तक करीब 40 किलोमीटर सड़क के लिये धन स्वीकृत किया गया और इसके लिये तभी धन भी अवमुक्त कर दिया गया था जिसके बाद इस सड़क का निर्माण 2015 में पूरा हो गया।
सरकार उसी सड़क को इस साल के अपने कार्य में शामिल कर के लोगों को गुमराह कर रही है। जनता को अब इस जुमलेबाज भाजपा सरकार के कारनामे समझ में आने लगे हैं।
कांग्रेसी नेता ने कहा कि योगी सरकार अपनी उपलब्धियों में कई ऐसे कामों को गिनवा रही है, जो भाजपा सरकार से पहले ही पूरे हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी राज्य की जनता को धोखा दे रही है।