योगी ने 71 बीमार लोगों के इलाज के लिए दी आर्थिक सहायता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों के 71 जरूरतमंद लोगों को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए एक करोड़ एक लाख 91 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-14 01:44 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों के 71 जरूरतमंद लोगों को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए एक करोड़ एक लाख 91 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है।
सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा यह वित्तीय मदद किडनी, कैंसर, हृदय, हड्डी, हेपेटाइटिस, कूल्हे, टी0बी0, स्वाइन फ्लू आदि गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है। किडनी रोग के इलाज के लिए सिद्धार्थनगर के प्रमोद शुक्ला, इलाहाबाद के सुरेन्द्र प्रसाद, गोण्डा के अनवारूल हक, लखनऊ के लालजी चौहान एवं महेश कुमार चौरसिया समेत अन्य किडनी मरीजों को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।