योगी ने की धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ राज्य के विकास के सम्बन्ध में बैठक की;

Update: 2019-06-19 01:55 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ राज्य के विकास के सम्बन्ध में बैठक की।  श्री प्रधान के कार्यालय में हुई इस बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। 

मुख्यमंत्री ने पीएनजी एवं सीएनजी जैसे स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए राज्य के नगरों में पीएनजी एवं सीएनजी स्टेशनों की संख्या में वृद्धि का आग्रह किया। 

उन्होंने केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री को आश्वस्त किया कि ब्लेन्डिंग में एथेनाॅल का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। एथेनाॅल के अधिकाधिक इस्तेमाल से तेल के आयात पर व्यय होने वाली विदेशी मुद्रा में बचत होगी।

भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अतिरिक्त पेट्रोल पम्प आवंटित किए जाने का आग्रह किया। 
उन्होंने कहा कि बायोफ्यूल प्लाण्ट्स को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे स्वच्छ ईंधन प्राप्त हो। इसके लिए यदि आवश्यक हुआ तो राज्य सरकार नीति में बदलाव भी करेगी। 

Full View

Tags:    

Similar News