हाईटेक तेजस को योगी ने किया रवाना

अत्याधुनिक तकनीक से लैस देश की पहली कारपोरेट यात्री ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को रफ्तार भरते देखने की गवाह नवाब नगरी बनी;

Update: 2019-10-04 11:37 GMT

लखनऊ । अत्याधुनिक तकनीक से लैस देश की पहली कारपोरेट यात्री ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को रफ्तार भरते देखने की गवाह नवाब नगरी बनी जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आज हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को नई दिल्ली के लिये रवाना किया।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित ट्रेन कानपुर और गाजियाबाद के रास्ते नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन का नियमित संचालन छह अक्टूबर से होगा।

 योगी ने सुबह नौ बजे ट्रेन को नई दिल्ली के लिये रवाना करने से पहले दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होने ट्रेन का निरीक्षण करने के साथ पहले सफर के साक्षी खुशकिस्मत यात्रियों से बात भी की। पहले दिन के सफर में ट्रेन में 400 यात्री सवार थे।

उन्होने कहा कि शारदीय नवरात्र में देश की पहली निजी ट्रेन की शुरुआत हो रही है। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते है। आज  मोदी का वह सपना साकार हो रहा है जिसमे उन्होने कहा था कि देश में हवाई चप्पल पहनने वाला भी प्लेन में चलेगा। प्लेन सी सुविधाओं वाली ट्रेन का सफर सस्ता और सुरक्षित है। यह ट्रेन सिर्फ लखनऊ से दिल्ली तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि आगरा, वाराणसी समेत अन्य जगहों से भी चलनी चाहिए।
 

Full View

Tags:    

Similar News