योगी ने अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।;
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।
योगी सुबह आवास से निकलने के बाद सबसे पहले गुरू गोरखनाथ के मंदिर में गये और वहां उनकी पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की।
उन्होंने करीब आधा घंटा गौशाला में गुजारा और फिर फरियादियों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लगभग 50 सेे अधिक फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद जल्द ही उनके निस्तारण का भरोसा दिलया।
उसके बाद मंदिर परिसर में कल मकर संक्रान्ति के अवसर पर शिवावतारी बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए जुटी भीड़ का भ्रमण करने निकले और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न/न हो इसके लिए वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये।