योगी ने बीआरडी मेडिकल कालेज अस्पताल का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में 100 बेड के इंसेफलाइटिस वार्ड के, आईसीयू एंव इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर वहां पर दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-23 01:31 GMT
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में 100 बेड के इंसेफलाइटिस वार्ड के (एनआईसीयू), आईसीयू एंव इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर वहां पर दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वहां पर उपस्थित डाक्टरों को निर्देश दिया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये तथा मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाय।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं बीआरडी मेडिकल कालेज के चिकित्सक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।