आतंकी हमले में शहीद के परिजनो काे 50 लाख देगी योगी सरकार
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह के परिजनो को सरकार 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद प्रदान करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-06 02:12 GMT
लखनऊ। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह के परिजनो को सरकार 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शहीद को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जिले की एक सड़क का नाम शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी।