योगी सरकार ने किया 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गुरुवार देर शाम एक साथ 18 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-01 13:36 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गुरुवार देर शाम एक साथ 18 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया।
तबादलों को लेकर जारी एक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर शाम 18 आईपीएस व 6 प्रांतीय पुलिस सर्विस (पीपीएस) अफसरों का तबादला कर दिया।
बयान के मुताबिक लंबे समय से डीजीपी के सहायक के रूप में काम कर रहे एडीजी संजय सिंघल को एडीजी क्राइम के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अतिरिक्त रायबरेली, कानपुर देहात, फतेहगढ़ व कासगंज में नए पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गई है।
उन्नाव से हटाई गईं पुष्पांजलि देवी को एसपी रेलवे गोरखपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। उनके पति शलभ माथुर गोरखपुर के एसएसपी हैं।