मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना

उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार के दिन वाराणसी के काल भैरव मंदिर में शिव के पांचवे अवतार काल भैरव की पूजा की;

Update: 2022-10-14 17:19 GMT

Yogi Adityanath: उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार के दिन वाराणसी के काल भैरव मंदिर में शिव के पांचवे अवतार काल भैरव की पूजा की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने ने घंटी बजाते हुए भगवान भैरव की आरती उतारी।

योगी आदित्यनाथ पिछले दौरे के दो दिन बाद ही अब 14 अक्टूबर को दोबारा एक दिवसीय दौरे पर शु‍क्रवार को वाराणसी पहुंचे। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दिन में पौने तीन बजे वाराणसी के पुलिस लाइन हेलीपैड पर राजकीय विमान से पहुंचे। वहां से सीधे भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचे और वहां बुद्धा थीम पार्क में आयोजित सद्भावना समारोह में वह सम्मिलित हुए। इस आयोजन में देश भर के विद्वान हिस्‍सा ले रहे हैं।

समारोह में ही सीएम योगी आदित्‍यनाथ काशी की भव्यता पर केंद्रित दो पुस्तकों का लोकार्पण भी किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित डा. भरत बराई द्वारा लिखित पुस्तक मोदी @ 20 : ड्रीम्स डिलीवरी एवं सतनाम सिंह चीफ फेडरल एनआइडी फाउंडेशन की ओर से प्रकाशित पुस्तक हार्टफेल्ट : दी लिगेसी आफ फेथ शामिल है।
गौरतलब है कि देव दीपावली पर वाराणसी में कई आयोजन होंगे। जिसकी समीक्षा करने सीएम योगी आदित्यनाथ बनारस पहुंच रहे हैं।
सीएम योगी 100 बार काशी आने वाले यूपी के पहले मुख्यमंत्री हैं। वहीं ये उनका 101वां दौरा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दोनों कार्यकाल में अब तक 89 बार बाबा विश्वनाथ के दरबार आ चुके हैं।

Tags:    

Similar News