योगी आदित्यनाथ सात मई को मध्यप्रदेश में चुनावी सभाएं लेंगे
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात मई को मध्यप्रदेश के मुरैना में चुनावी सभा लेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-03 01:11 GMT
भोपाल। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात मई को मध्यप्रदेश के मुरैना में चुनावी सभा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आज मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पार्टी नेता श्री आदित्यनाथ मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पक्ष में चुनावी सभा लेंगे। इसके बाद वे गुना संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले अशोकनगर में पार्टी प्रत्याशी के पी यादव के पक्ष में सभा संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री इसके बाद राजगढ़ में भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर और भोपाल में देर शाम भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के पक्ष में लोगों को संबाेधित करेंगे।