लोहिया अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत पर योगी ने दिए जांच के निर्देश
उत्तर प्रदेश की राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नवजात शिशुओं की हुई मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को जांच करने के निर्देश दिए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-23 15:51 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नवजात शिशुओं की हुई मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नवजात शिशुओं की मृत्यु की घटना को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस घटना में कोई भी लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।