योग को जन-जन तक पहुंचाना है: त्रिवेन्द्र सिंह रावत

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज उत्तराखंड के देहरादून स्थित बी.आर. अम्बेडकर स्टेडियम, ओ.एन.जी.सी. में कर्टेन रेजर कार्यक्रम के तहत सामान्य योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकाॅल) का आयोजन किया;

Update: 2018-06-07 16:40 GMT

देहरादून ।  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज उत्तराखंड के देहरादून स्थित बी.आर. अम्बेडकर स्टेडियम, ओ.एन.जी.सी. में कर्टेन रेजर कार्यक्रम के तहत सामान्य योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकाॅल) का आयोजन किया गया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि योग को जन-जन तक पहुंचाना है। 

Curtain raiser event for International Yoga Day, with CM @tsrawatbjp, Ayush Min @shripadynaik, @Ach_Balkrishna, @PujyaSwamiji and other distinguished guests pic.twitter.com/rGcw9VQzhP

— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) June 7, 2018


 

योग गुरू स्वामी रामदेव ने कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों योग साधकों को योगाभ्यास कराया गया। श्री रावत, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक, उत्तराखंड के आयुष मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि, विधायक हरबंस कपूर, गणेश जोशी, आचार्य बालकृष्ण, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, केंद्र सरकार में सचिव आयुष राजेश कोटेचा, उत्तराखंड में सचिव आर.के.सुधांशु, डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय सहित शासन, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी स्वामी रामदेव के साथ योग का अभ्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग को जन-जन तक पहुंचाना है। योग विश्व को निरोग करने का संकल्प है। भारतीय संस्कृति में ‘सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे भवंतु निरामयाः’ की बात कही गई है। योग इसमें सहायक है। योग की धारा देवभूमि उत्तराखंड से प्रवाहित हुई है।

श्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से सारी दुनिया ने योग की शक्ति को माना है। और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है। श्री मोदी, योग द्वारा सारी दुनिया को जोड़ने का काम कर रहे हैं। जब राजशक्ति, ऋषिशक्ति एवं अाध्यात्म मिलकर काम करते हैं तो विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। 

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के लिए देहरादून का चयन किया गया है। इससे उत्तराखण्ड अंतर्राष्ट्रीय फलक पर नजर आएगा। हमें संकल्प लेना चाहिए कि रोज योग करेंगे और विश्व को निरोग करेंगे। योग को जनआंदोलन बनाने के लिए आम व्यक्ति की सहभागिता बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को एफ.आर.आई में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो लोग वहां नहीं आ सकते हैं वे अपने गांव, शहर व घरों में योग करें।

केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से आज सारी दुनिया में योग का संदेश गया है। 21 जून को देवभूमि के देहरादून में योग का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व दिल्ली, चंडीगढ़ एवं लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।

योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सारी दुनिया के लोग उत्साह के साथ योग करते हैं। ऐसे में मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री ने देहरादून, उत्तराखंड को प्राथमिकता दी है, ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। योग के लिए वातावरण निर्मित किए जाने की आवश्यकता है।

बताया गया कि दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ के बाद देहरादून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन हेतु चुना गया है। 21 जून को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एफआरआई में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसकी तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पतंजलि योगपीठ, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, आर्ट ऑफ लिविंग, परमार्थ निकेतन, ब्रह्म कुमारी, आदि संगठनों और संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। 

कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। 21 जून को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में योगाभ्यास में एकरूपता हो सके इसके लिए देहरादून, हरिद्वार में कई स्थानों पर निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। एफ.आर.आई में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए एचटीटीपी://इजीएटीईपीएएसएस-यूके डॉटइन/वाईओजीए-पीएएसएसडॉटपीएचपी पर ऑनलाइन गेट पास के लिए 19 जून तक आवेदन किया जा सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News