योग गुरु रामदेव हाथी से गिरे, कोई चोट नहीं
हाथी की पीठ पर योग करने के दौरान योग गुरु रामदेव बाबा हाथी पर से गिर गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-14 03:15 GMT
मथुरा (उप्र)। हाथी की पीठ पर योग करने के दौरान योग गुरु रामदेव बाबा हाथी पर से गिर गए।
मथुरा के महावन स्थित रामनरेती आश्रम में सोमवार को हुई घटना में योग गुरु को चोट नहीं आई है। लेकिन इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
रामदेव हाथी की पीठ पर योग कर रहे थे, लेकिन जब हाथी चला तो वे उसकी पीठ से नीचे गिर गए। वीडियो में रामदेव को अपने ऊपर लगी धूल उड़ाते हुए और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।