पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया में मनाया गया योग दिवस

शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला के संयुक्त तत्वाधान में 21 जून  गुरुवार को विश्व योग दिवस का आयोजन उत्साह पूर्वक  किया गया;

Update: 2018-06-25 16:10 GMT

पिथौरा।  शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला के संयुक्त तत्वाधान में 21 जून  गुरुवार को विश्व योग दिवस का आयोजन उत्साह पूर्वक  किया गया। इस दौरान  मिडिल स्कूल प्रांगण में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में ग्राम के लोग, शिक्षक रसोइया , सफाई कर्मचारी एवं  स्कूली  बच्चे  सहित कुल 83  लोग उपस्थित रहकर योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिये।

इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक छबिराम पटेल ने सभी लोगों को योग के महत्व पर प्रकाश डाला। और कहा कि योग करने वाले व्यक्ति हमेशा चुस्त -दुरुस्त व प्रसन्न रहता है । इससे कई संभावित  बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके बाद योग प्रशिक्षक मोहितराम पटेल ने सभी बच्चों व पालकों को निर्धारित व विभिन्न  योग का योगाभ्यास कराया गया ।

जिसमें सभी ने चढबढ कर हिस्सा लिये। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में प्रधानपाठक द्वय छबिराम पटेल , विजयकुमार अनंत , शिक्षक मोहितराम पटेल  ज्योति शुक्ला , रेखा कैवर्त्य , रोहिणी सिन्हा एवं ग्रामीणों में कलश चौहान कैलाश दीवान , कमला वैष्णव सफ़राबाई ध्रुव , मोतिनबाई दीवान विद्याधर चौहान, देवनाथ दीवान  भानुराम ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।

Tags:    

Similar News