84 वर्ष की हुईं अभिनेत्री वैजयंतीमाला
आज गुजरे जमाने की अभिनेत्री वैजयंती माला का जन्मदिन है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने ग्रेसफुल अंदाज से सभी के दिलों में जगह बनाई है.;
आज गुजरे जमाने की अभिनेत्री वैजयंती माला का जन्मदिन है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने ग्रेसफुल अंदाज से सभी के दिलों में जगह बनाई है. उन्होंने 1960 के दौर में बहुत नाम कमाया और आज भी वह लाखों प्रशंसकों की धड़कन हैं.60 के दशक में वह हर फिल्म में नायकों की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देती थीं और वह सभी के दिलों को जीत लेती थीं.वह अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय के लिए आज भी जानी जाती हैं.अभिनेत्री का सेमी-क्लासिकल डांस हर किसी को दीवाना बना देता है, वह अपने शानदार स्टेप्स से लोगों का दिल मोह लेती थीं. उन्होंने फिल्म 'नागिन' में 'तन डोले मेरा मन डोले' पर जो डांस किया वो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.वर्ष 1955 में वैजयंती माला की पांच फ़िल्में रिलीज़ हुईं लेकिन उनकी सभी फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं. सभी को लगने लगा था कि उनका करियर अब समाप्त हो जाएगा, लेकिन फिर वैजयंतीमाला ने अपना करियर बनाया और दिलीप कुमार की 'देवदास' फिल्म के साथ वापसी की.एक समय था जब वैजयंतीमाला और दिलीप कुमार की जोड़ी ऑन-स्क्रीन हिट थी और लोग दोनों को पसंद करते थे.