यमन : अदन शहर के सैन्य बैरकों में विस्फोट, 5 सैनिकों की मौत
यमन के अदन शहर में सैन्य बैरकों में हुए दो विस्फोटों में पांच सैनिकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए हैं
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-23 18:02 GMT
साना| यमन के अदन शहर में सैन्य बैरकों में हुए दो विस्फोटों में पांच सैनिकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि यमन के राष्ट्रपति अब्द रब्बुह मंसूर हादी सरकार की अस्थायी राजधानी अदन में यह विस्फोट दुर्घटनावश हो गया।
विस्फोट उस समय हुआ, जब सैनिक दो वाहनों में गोला-बारूद लाद रहे थे। इसी दौरान विस्फोट हो गया। ये गोला-बारूद मोर्चे पर भेजे जाने थे।