येदियुरप्पा ने फिर से लॉकडाउन से किया इनकार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने आज प्रदेश में फिर से लॉकडाउन करने से इन्कार करते हुए कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार लाना बहुत महत्वपूर्ण;
बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने आज प्रदेश में फिर से लॉकडाउन करने से इन्कार करते हुए कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार लाना बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।
येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हालांकि बेंगलुरू को कोरोना प्रबंधन के लिए देश का मॉडल माना जाता था लेकिन यहां पिछले कुछ दिनों में महामारी के मामलों में वृद्धि देखी गई है और यदि प्रत्येक नागरिक इस महामारी की रोकथाम में सहयोग करे तो इसे नियंत्रित किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “किसी भी वजह से प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का सवाल ही नहीं उठता। जिन इलाकों में काेरोना के ज्यादा मामले है वहां पहले ही लॉकडाउन लगाया हुआ है। उन इलाकों के अलावा अन्य इलाकों में लॉकडाउन लागू करने का तो कोई सवाल ही नहीं होता।”
उन्होंने बेंगलुरु में कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के उपायों पर सभी दलों के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के साथ बैठक में चर्चा करने से पहले संवाददाताओं से कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होेने कहा, “मैं सभी विधायकों जिसमें विपक्ष के सभी विधायक और बेंगुलुरू के मंत्री शामिल हैं उनसे इस पर चर्चा करुंगा और निर्णय लिया जाएगा। उनके सहयोग से हम बेंगलुरु में महामारी को नियंत्रित करने में इमानदारी से प्रयास करेंगे।”
येदियुरप्पा ने कहा, “मुझे विश्वास है कि अगर प्रत्येक विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में विशेष ध्यान देगा कोरोना को नियंत्रित किया जा सकता है।”