बस्ती में यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन, गाटर से टकराई

उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन के पूर्वी केविन पर मंगलवार को गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस सीमेंट गाटर से टकरा गई जिससे ट्रेन का इंजन खराब हो गया है।;

Update: 2019-12-10 13:08 GMT

बस्ती । उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन के पूर्वी केविन पर मंगलवार को गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस सीमेंट गाटर से टकरा गई जिससे ट्रेन का इंजन खराब हो गया है।

रेलवे सूत्रों ने यहाँ कहा कि पटरी मरम्मत का कार्य चल रहा था। पटरी पर सीमेंट का गाटर रखा था जिसे मजदूर हटा ही रहे थे तभी गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और गाटर से टकरा गई लेकिन इसमें कोई हताहत नही हुआ।

ट्रेन का इंजन खराब हो गया जिसे ठीक करने के लिये । ईंजन का बम्फर टूट गया है ।

इधर से गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरे सटेशनों पर रोक दिया गया है ।
 

Full View

Tags:    

Similar News