यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस डम्फर की भिड़त,दो की मौत ,16 घायल
उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के नौहझील क्षेत्र में आज तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस डम्फर से टकरा गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-15 17:03 GMT
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के नौहझील क्षेत्र में आज तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस डम्फर से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत और गई और अन्य 16 घायल हो गये।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अम्बेडकरनगर से एक लग्जरी बस दिल्ली जा रही थी। तड़के करीब चार बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर नौहझील इलाके में बाजना कट के पास तेज रफ्तार बस आगे चल रहे डम्फर से टकरा गई ।
दुर्घटना में मुकेश और दानिश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गये। घायलों मे दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।