यमुना प्राधिकरण दस साल बाद निकाल रहा ग्रुप हाउसिंग योजना

अगले सप्ताह आएगी तीन ग्रुप हाउसिंग भूखंड की योजना;

Update: 2023-02-22 04:32 GMT

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में 10 साल बाद ग्रुप हाउसिंग योजना निकालने की तैयारी शुरू हो गई है। होली से पहले योजना निकालने की तैयारी है। योजना में तीन भूखंड शामिल किए गए हैं।

यमुना प्राधिकरण में ग्रुप हाउसिंग की योजना 2012 के बाद नहीं निकली थी। अब योजना निकालने की तैयारी है। प्राधिकरण बोर्ड ने इस पर मुहर लगा दी है। योजना में तीन भखूण्ड निकाले जायेंगे। ये भूखण्ड सेक्टर-22 डी में हैं।

इनमें से एक भूखण्ड 60 हजार वर्गमीटर तथा दो भूखण्ड 45-45 हजार वर्गमीटर के हैं। योजना निकालने की तैयारी शुरू हो गई है। बहुत जल्द योजना निकाली जाएगी। एसीईओ रवींद्र सिंह ने बताया कि बोर्ड ने योजना निकालने की मंजूरी दे दी है। जल्द ही योजना निकाल दी जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News