यादव समाज बैठक सम्पन्न ग्राम कुरुद

मोहन जी ने कहा कि आज समाज को एक जुट से रहने को कहा साथ ही ये संदेश दिया एकता में बहुत शक्ति है

Update: 2018-05-12 15:53 GMT

खरोरा। आज ग्राम कुरूद (कुटेला) में छ. ग . झेरिया यादव समाज बैठक कुरूद अमसेना परिछेत्र में सामिल हुए श्याम नारंग जी भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अनु.जाति मोर्चा रायपुर ग्रामीण, मोहन साहू भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष आरंग ग्रामीण, हीरा साहू भाजपा युवा नेता , राजेश साहू भाजपा युवा मोर्चा मंत्री आरंग ग्रामीण,खुलेश साहू मीडिया प्रभारी समोदा मंडल, धरम दास गौतम जी, इस अवसर पर नारंग जी यादव भाइयो को बताया कि आज यादव समाज को सरकार आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है ।

आप पीछे मत रहो दूध डेयरी चालू करो लोगो को रोजगार दो,आज प्रदेश में भाजपा सरकार है उसमें यादव  समाज का बहुत बड़ा सहयोग है साथ ही ऐसे सहयोग बनाये रखे ,मोहन जी ने कहा कि आज समाज को एक जुट से रहने को कहा साथ ही ये संदेश दिया एकता में बहुत शक्ति है जहाँ एकता है उस समाज की तरक्की है ।

साथ ही बताया राजिम छेत्र में 3 यादव परिवार के लड़के अच्छे अंक लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में यादव समाज का नाम ऊंचा कर दिया है ,हीरा साहू जी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के योजनाओ को उपस्थित जन को बताया कि आप लोग शाशन की योजना को बताते हुए लोगो सब्सिडी वाली लोन, से खुद की व्यवसाय कर के आगे बढ़े किसी पे निर्भर न रहे और अपनी एक अलग पहचान बनाये और यादव समाज के बच्चे अच्छा पढ़े आगे बढ़े पढ़ लिख कर ढ्ढस्, ढ्ढक्कस् ,  इंजीनियर बने कहा, साथ उपस्थित,अध्यक्ष हिच्छाराम यादव,उपाध्यक्ष   रमेश यादव, कोषाध्यक्ष श्री चूड़ामणि यादव, 

सचिव रमकेश्वर यादव, गौटिया श्रीराम,महामंत्री  मनहरण यादव, दिवान नंदकुमार यादव, संचालक  दिलहरण यादव, प्रवक्ता सीताराम यादव , आडिटर गोवर्धन यादव, संरक्षक बाबूलाल यादव,मनहरण,चंद्रिका,चोवाराम  , बरातू कलाराम, साधे राम, फिरत ,अशोक, रामु,भानु, पुनीत, छेदीलाल , मोहित, झालूराम, नंदेश्वर, कमल, सकमजसेवक चपरासी तुकेश , दुकालू , अमरनाथ,सभी उपस्थित जन समूह को नारंग जी गमछा भेट कर उनका सम्मान किया सभी यादव समाज ने फिर से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को   सरकार बनाने का दृण संकल्प लिया।

Tags:    

Similar News