31वें यूनिवर्सियाड के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे शी चिनफिंग

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनइंग ने घोषणा की कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 27 से 28 जुलाई तक छंगतु शहर में आयोजित होने वाले 31वें यूनिवर्सियाड के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे;

Update: 2023-07-25 02:56 GMT

बीजिंग। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनइंग ने सोमवार को घोषणा की कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 27 से 28 जुलाई तक छंगतु शहर में आयोजित होने वाले 31वें यूनिवर्सियाड के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

इस समारोह में उपस्थित होने वाले विदेशी नेताओं के सम्मान में चीनी राष्ट्रपति स्वागत भोज देंगे और संबंधित द्विपक्षीय गतिविधियों में भी हिस्सा लेंगे।

जानकारी के अनुसार इंडोनिशिया, माउरिटानिया, ब्रुंडी और गुयाना के राष्ट्रपति और क्रोएशिया तथा फिजी के प्रधान मंत्री छंगतु यूनिवर्सियाड के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और चीन की यात्रा भी करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News