शी जिनपिंग ने की डोनाल्ड ट्रंप से वार्ता
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वार्ता के दौरान कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध नए ऐतिहासिक प्रारंभिक बिंदू पर हैं;
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वार्ता के दौरान कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध नए ऐतिहासिक प्रारंभिक बिंदू पर हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दोनों नेताओं की मुलाकात बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में हुई।
ट्रंप बुधवार को चीन के तीन दिवसीय दौरे पर बीजिंग पहुंचे थे। उनकी पांच एशियाई देशों की यात्रा में जापान और दक्षिण कोरिया के बाद यह उनका तीसरा पड़ाव है।
शी ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच स्वस्थ संबंध बनाए रखने के लिए सहयोग ही एकमात्र विकल्प है। दोनों देशों के बीच कोरियाई प्रायद्वीप और अफगानिस्तान सहित अन्य मुद्दों पर संचार और समन्वय मजबूत करने पर सहमति बनी।
यह ट्रंप का राष्ट्रपति के रूप में चीन का पहला दौरा है और यह इस साल शी के साथ उनकी तीसरी बैठक है। दोनों नेताओं के बीच चीन के साथ अमेरिका के व्यापारिक घाटे पर भी चर्चा हो सकती है।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर अपने चीन दौरे की तस्वीरे साझा की
President Xi, thank you for such an incredible welcome ceremony. It was a truly memorable and impressive display! 📸https://t.co/J9x51h1LBe pic.twitter.com/g4Z7mO5cV9
Looking forward to a full day of meetings with President Xi and our delegations tomorrow. THANK YOU for the beautiful welcome China! @FLOTUS Melania and I will never forget it! pic.twitter.com/sQoUWIGAiQ
चीन के तरफ से भी ट्विटर पर तस्वीरे साझा की
LIVE: President #XiJinping hosts welcome ceremony for @POTUS #DonaldTrump at the Great Hall of the People in Beijing https://t.co/uzLJ8H0YGE
Chinese President #XiJinping holds a welcome ceremony for U.S. President @realDonaldTrump in Beijing. See photos about the grand ceremony pic.twitter.com/qRKFngdwAD