WTC फाइनलः न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

न्यूजीलैंड ने यहां द रोज बाउल में भारत के खिलाफ शुरू हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया;

Update: 2021-06-19 15:25 GMT

साउथम्पटन। न्यूजीलैंड ने यहां द रोज बाउल में भारत के खिलाफ शुरू हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस हारकर भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे हैं।

बारिश के कारण मैच के पहले दिन शुक्रवार को टॉस नहीं हो पाया था। बारिश के कारण पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और टॉस हुए बिना ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई थी।

Tags:    

Similar News