टैगोर गार्डन में बच्ची से दुष्कर्म मामला: स्कूल पर सवाल

पूर्व दिल्ली के टैगोर गार्डन स्कूल में पांच साल की बच्ची से रेप के मामले में एसडीएम की रिपोर्ट में स्कूल की कई खामियां उभर कर सामने आई हैं;

Update: 2017-09-18 23:56 GMT

नई दिल्ली। पूर्व दिल्ली के टैगोर गार्डन स्कूल में पांच साल की बच्ची से रेप के मामले में एसडीएम की रिपोर्ट में स्कूल की कई खामियां उभर कर सामने आई हैं। एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में छह बड़ी खामियों का उल्लेख करते हुए कहा कि रेप आरोपी स्कूल में ढाई साल से काम कर रहा था लेकिन उसका न तो बैकग्राउंड जांचा गया और न ही पुलिस से वैरिफिकेशन करवाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूल बिल्डिंग के उन जगहों पर भी क्लास चल रही थी जिनको मान्यता प्राप्त नहीं थी।

रिपोर्ट में पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर सवालिया निशान भी लगाया गया है और कहा कि बिल्डिंग में जिन जगहों की मंजूरी नहीं थी वहां कक्षाएं चलाने के मामले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने स्कूल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। विवेक विहार एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि स्कूल की पूरी ब्लिडिंग को सीसीटीवी की निगरानी में नहीं रखा गया था। आरोपी को सभी स्थानों पर आवाजाही की छूट थी और उसे स्कूल की ओर से औपचारिक तौर पर नियुक्तिपत्र तक नहीं दिया गया था। एसडीएम ने रिपोर्ट में कहा है कि नॉन टीचिंग विभाग के कर्मियों की आवाजाही सभी स्थानों पर न हो कर चिन्हित स्थानों तक होनी चाहिए व कई स्थानों पर प्रतिबंधित होनी चाहिए।

जहां यह घटना हुई उस नर्सरी कक्षा को कक्षा समाप्त होने के बाद लॉक होनी चाहिए थी क्योंकि अंधेरा का लाभ उठाकर ही आरोपी ने ऐसा प्रयास किया। एसडीएम ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर मामले में कोताही बरतने का संकेत करते हुए कहा है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूल इंस्पेक्टर ने पिछली बार सुरक्षा समीक्षा दिसम्बर 2016 में की थी। सुरक्षा समीक्षा रिपोर्ट में भी स्कूल कर्मियों की पुलिस वेरिफिकेशन, सीसीटीवी कैमरों को लगाने व अनधिकृत लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने जैसे पहलुओं को शामिल नहीं किया गया था। एसटीएम ने यह जांच राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत के निर्देशानुसार की है और जांच के बाद आई रिपोर्ट को कैलाश गहलोत ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।

 

 

Tags:    

Similar News