लिखित शिकायत करने पर भी बिल्डर ने नहीं बनवाई सड़क, परेशानी

एनएच-24 से क्रॉसिंग रिपब्लिक को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण नहीं होने से सोसाइटी के लोग परेशान;

Update: 2019-07-01 17:56 GMT

गाजियाबाद। एनएच-24 से क्रॉसिंग रिपब्लिक को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण नहीं होने से सोसाइटी के लोग परेशान हैं। लोगों के अनुसार, सड़क निर्माण कराने के लिए कई बार बिल्डर्स से लिखित में शिकायत की गई, लेकिन सड़क नहीं बनवाई गई। सड़क नहीं बनने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसाइटी के लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य जीडीए और बिल्डर के बीच फंसा हुआ है। क्रॉसिंग रिपब्लिक और एनएच-24 को कनेक्ट करने वाला रोड पिछले छह महीने से टूटा पड़ा है। जिले की अकेली टाउनशिप में 28 सोसाइटी हैं, जिनमें 60 हजार से अधिक लोग रहते हैं और एनएच-24 पर जाने के लिए यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है। क्रॉसिंग रिपब्लिक फ्लैट एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण जैन ने बताया कि यह रास्ता बहुत अधिक संकरा है।

इससे भयंकर जाम की स्थिति बन जाती है। इसके अलावा सड़क में गड्ढे होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। इससे सोसाइटी के निवासी रोजाना परेशानी का सामना कर रहे हैं, लेकिन इन समस्याओं का समाधान न तो सीआईपीएल ने किया और न ही जीडीए। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि कोर्ट ने जीडीए को सड़क बनवाने के दिशा निर्देश दिए थे। सड़क बनने में आने वाले खर्च की वसूली बिल्डर्स से की जानी थी लेकिन सड़क निर्माण का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया।

गेट तक पहुंचने में लगता है आधा घंटा

सोसाइटी में रहने वाले रोहन मित्तल ने बताया कि सड़क टूटी होने के कारण यहां वाहनों की रफ्तार कम रहती है। कोई भी दिक्कत होने पर क्रॉसिंग के मेन गेट पर लंबा जाम लग जाता है। कई बार तो गेट के पास जाम होने के कारण घर पहुंचने में आधा घंटे तक का समय लग जाता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए यातायात पुलिस भी तैनात नहीं होती है। कई बार स्थानीय लोग ही ट्रैफिक खुलवाते हैं।

उपाध्यक्ष सीआईपीएल, ईश्वर त्यागी ने बताया कि क्रॉसिंग के लिए जाने वाली सड़क जीडीए के मास्टर प्लान में है।  क्रॉसिंग इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सड़क निर्माण नहीं कराया जाएगा। इसमें बिल्डर्स का कोई रोल नहीं है।

मुख्य अभियंता जीडीए,  विवेकानंद सिंह ने बताया कि एनएच-24 से क्रॉसिंग तक सड़क बनाने की जिम्मेदारी बिल्डर्स की है। यदि बिल्डर्स नहीं बनाते हैं तो जीडीए सड़क बनवाएगा और बिल्डर्स से खर्च वसूलगा, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

Tags:    

Similar News