होली पर दयानतपुर में कुश्ती दंगल व काली अखाड़े का आयोजन
क्षेत्र के गांव दयानतपुर में होली के मौके पर बुधवार को विशाल कुश्ती दंगल व महाकाली की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे आस पास के कई जिलों के पहलवानों ने हिस्सा लिया;
जेवर। क्षेत्र के गांव दयानतपुर में होली के मौके पर बुधवार को विशाल कुश्ती दंगल व महाकाली की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे आस पास के कई जिलों के पहलवानों ने हिस्सा लिया।
दयानतपुर के ग्रामीणों ने बताया कि 104 साल से होली पर परंपरागत कुश्ती दंगल व काली अखाड़े का भव्य आयोजन होता है। बुधवार को ठाकुर हंसराज सिंह की अध्यक्षता में गांव स्थित इंटर कॉलेज के परिसर में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमे हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर सहित आसपास के कई जिलों बुलंदशहर, अलीगढ़ आदि से बड़े बड़े पहलवानों ने शिरकत की। दंगल में 11 हजार रूपए की कुश्ती व 21 हजार रुपये की कुश्ती बराबर रही।
21 हजार की कुश्ती के लिये गांव जमालपुर नोएडा के पहलवान जोंटी व पलवल फतेहपुर निवासी मोहित पहलवान के बीच हुई। जिसमे कड़ा मुकाबला देखने को मिला और दोनों पहलवानों ने अपना अपना जोर आजमाया, लेकिन दोनों ही पहलवान बराबर रहे। इस मौके पर गौरव ठाकुर आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिए। जिसके बाद गांव में महाकाली की शोभायात्रा निकाली गई। जिसका अनेक स्थानों पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।