जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन का एक महीना पूरा, आज इंडिया गेट पर निकालेंगे कैंडल मार्च
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान बीते एक महीने से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2023-05-23 10:27 GMT
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान बीते एक महीने से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। धरने का एक महीना पूरा होने पर पहलवान आज शाम 5 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च भी निकालेंगे।
पहलवानों में इसमें लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से निकाले जाने वाले कैंडल मार्च में शामिल हों।