पिता के साथ काम पसंद करूंगी अगर दिलचस्प पटकथा वाली फिल्म मिली : अक्षरा हासन

अभिनेत्री अक्षरा हासन का कहना है कि अगर कोई दिलचस्प पटकथा वाली फिल्म मिलती है तो वह अपने पिता के साथ काम करना जरूर पसंद करेंगी......;

Update: 2017-04-10 13:12 GMT

चेन्नई। अभिनेत्री अक्षरा हासन का कहना है कि अगर कोई दिलचस्प पटकथा वाली फिल्म मिलती है तो वह अपने पिता के साथ काम करना जरूर पसंद करेंगी। अक्षरा ने बताया, "मैं अपने पिता के साथ काम करना पसंद करूंगी, लेकिन हमें एक उपयुक्त पटकथा वाली फिल्म मिलनी चाहिए। हम दोनों के एक साथ आने के लिए यह कुछ दिलचस्प होना चाहिए।" 

उन्होंने कई भाषाओं में बन रही हास्य से भरपूर हासन की फिल्म 'शाबाश नायडू' में अपने पिता के साथ काम किया है। उन्होंने फिल्म के निर्देशन में सहयोग किया है। पिछले साल कमल हासन के पैर में चोट की वजह से इस फिल्म पर काम रोक दिया गया था। 

हाल ही में अक्षरा की हिंदी फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' रिलीज हुई है। इस फिल्म में विवान शाह भी हैं।

Tags:    

Similar News