दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क का हुआ ट्विटर, 44 अरब डॉलर में फाइनल हुई डील

कई दिन की उठापटक के बाद आखिर कर आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क का ट्विटर पर मालिकाना हक हो गया है। यह सौदा ट्विटर कम्पनी और एलन मस्क के बीच 44 अरब डॉलर में हुआ है;

Update: 2022-04-26 07:10 GMT

वाशिंगटन। कई दिन की उठापटक के बाद आखिर कर आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क का ट्विटर पर मालिकाना हक हो गया है। यह सौदा ट्विटर कम्पनी और एलन मस्क के बीच 44 अरब डॉलर में हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा था, कि एलन मस्क ट्विटर के बोर्ड के साथ रविवार और सोमवार को शुरुआत में ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने के लिए बातचीत कर रहे हैं। सोमवार को ट्विटर के शेयर 5.5 फीसदी की तेजी के साथ 51.60 डॉलर पर बंद हुआ था।

मस्क ने सौदे की घोषणा करते हुए कहा, "बोलने की आजादी एक कामकाजी लोकतंत्र का आधार है, और ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है। मैं नई सुविधाओं के साथ उत्पाद को बढ़ाकर, विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को खुला स्रोत बनाकर, स्पैम बॉट्स को हराकर और सभी मनुष्यों को प्रमाणित करके ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है। मैं कंपनी और उपयोगकर्ताओं के समुदाय के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

Full View

Tags:    

Similar News