न्यूयॉर्क: ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय बैठक में 20 देशों के नेताओं से करेंगे मुलाकात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय बैठक में 20 देशों के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। राष्ट्रपति ने संवाददाताओं से कहा " मैं संयुक्त राष्ट्र में कई सारे नेताओं से मिलने जा रहा हूं।";
By : एजेंसी
Update: 2025-09-21 07:22 GMT
संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च-स्तरीय बैठक में 20 देशों के नेताओं से मिलेंगे ट्रंप
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय बैठक में 20 देशों के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
राष्ट्रपति ने संवाददाताओं से कहा " मैं संयुक्त राष्ट्र में कई सारे नेताओं से मिलने जा रहा हूं।"
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र नौ सितंबर को प्रारम्भ हुआ है। परंपरा के मुताबिक, इसी ढांचे के तहत एक उच्च स्तरीय सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। यह बहस 23 से 27 सितम्बर तथा 29 सितम्बर को होगी। वहीं, रूस का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे।