ऑस्ट्रेलिया : केबिन में धुआं निकलने के कारण क्वांटास विमान की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से राष्ट्रीय राजधानी कैनबरा जा रहे क्वांटास के एक विमान को बुधवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद केबिन में धुआं निकलने के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी;

Update: 2025-11-12 05:52 GMT

ऑस्ट्रेलिया में केबिन में धुआं दिखाई देने पर क्वांटास विमान की एडिलेड में आपातकालीन लैंडिंग

कैनबरा। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से राष्ट्रीय राजधानी कैनबरा जा रहे क्वांटास के एक विमान को बुधवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद केबिन में धुआं निकलने के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।

ऑस्ट्रेलियाई प्रसारण निगम (एबीसी) की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 6:10 बजे उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उड़ान क्यूएफ1972 को वापस मोड़कर एडिलेड हवाई अड्डे पर वापस उतारा गया। रिपोर्ट के अनुसार चालक दल के सदस्यों ने केबिन में धुआँ देखा और प्राथमिकता लैंडिंग का अनुरोध किया।

क्वांटास के एक प्रवक्ता ने कहा कि ई190 विमान एडिलेड में सुरक्षित रूप से उतर गया और सेवा में वापस आने से पहले इंजीनियरों द्वारा इसकी जाँच की जाएगी।

प्रवक्ता ने कहा, "हमारे पायलट ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए उच्च प्रशिक्षित हैं और उचित प्रक्रियाओं के बाद विमान सुरक्षित रूप से उतरा।" उन्होंने कहा कि विमान में सवार सभी यात्रियों को एक वैकल्पिक उड़ान में बिठाया गया जो स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8:30 बजे एडिलेड से रवाना हुई।

Full View

Tags:    

Similar News