सिडनी के बोंडाई बीच पर गोलीबारी, 10 लोगों की मौत

ऑस्ट्रेलिया के एक मशहूर बीच पर हुई गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत की खबर है. देश के प्रधानमंत्री ने जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर ना पहुंचने की अपील की है;

Update: 2025-12-14 12:52 GMT

ऑस्ट्रेलिया के एक मशहूर बीच पर हुई गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत की खबर है. देश के प्रधानमंत्री ने जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर ना पहुंचने की अपील की है.

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित दुनिया के सबसे प्रसिद्ध समुद्र तटों में से एक बोंडाई बीच पर रविवार को हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और घायलों की जान बचाने के लिए तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया.

न्यू साउथ वेल्स एम्बुलेंस सेवा के एक प्रवक्ता ने कहा कि गोलीबारी के बाद कुल 13 लोगों को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि घायलों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और चिकित्सा दल लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

'अभी किसी नतीजे पर न पहुंचें'

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीजी ने इस घटना को "चौंकाने वाला और बेहद परेशान करने वाला” बताया. अल्बनीजी ने कहा कि जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. उन्होंने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा कि ऐसी हिंसक घटनाएं पूरे देश को झकझोर देती हैं.

घटना के बाद ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने मौके से फुटेज प्रसारित की, जिसमें कई लोग जमीन पर लेटे हुए दिखाई दिए. स्थानीय मीडिया सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड से बात करते हुए 30 वर्षीय स्थानीय निवासी हैरी विल्सन ने कहा कि उन्होंने कम से कम दस लोगों को जमीन पर पड़ा देखा और हर तरफ खून फैला हुआ था.

इस्राएल के राष्ट्रपति इसाक हेर्त्सोग ने कहा कि बोंडाई बीच पर हनुका पर्व के पहले दीप प्रज्वलन के लिए जमा हुए यहूदी लोगों पर हमला किया गया. उन्होंने इस घटना को अंजाम देने वालों को "घृणित आतंकवादी” बताया. राष्ट्रपति हेर्त्सोग के बयान से यह संकेत मिला कि यह हमला उस समय हुआ जब समुद्र तट पर हनुका उत्सव से जुड़ी गतिविधियां चल रही थीं.

ऑस्ट्रेलियन यहूदी समुदाय की शीर्ष संस्था एग्जीक्यूटिव काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलियन ज्यूअरी के सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेक्स रिवचिन ने स्काई न्यूज से कहा कि अगर यह हमला जानबूझकर किया गया था, तो इसका पैमाना ऐसा है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने इसे एक भयावह घटना बताया और कहा कि उनके मीडिया सलाहकार भी इस हमले में घायल हुए हैं.

घटना के भयानक वीडियो

सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रसारित हो रहे कई वीडियो में देखा गया कि समुद्र तट और उसके पास स्थित पार्क में मौजूद लोग गोलियों की आवाज सुनकर इधर उधर भागने लगे. एक वीडियो में एक व्यक्ति को काली शर्ट पहने हुए एक बड़े हथियार से फायरिंग करते हुए दिखाया गया, जिसके बाद सफेद टी शर्ट पहने एक अन्य व्यक्ति ने उस पर झपट्टा मारकर उसका हथियार छीन लिया.

एक अन्य वीडियो में दो लोगों को एक छोटे पैदल पुल पर वर्दीधारी पुलिसकर्मियों द्वारा जमीन पर दबाए हुए देखा गया. वीडियो में यह भी दिखाई दिया कि पुलिसकर्मी उनमें से एक व्यक्ति को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि डॉयचे वेले तत्काल इन वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं कर सका.

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों संदिग्धों को मौके के आसपास से पकड़ा गया. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति कथित तौर पर हमलावर हो सकते हैं, हालांकि अधिकारियों ने इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है.

स्थिति नियंत्रण में

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को गोलीबारी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भेजा गया. एम्बुलेंस कर्मियों को कम से कम तीन लोगों को मौके पर प्राथमिक उपचार देते हुए देखा गया. पुलिस ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और इलाके को सुरक्षित किया जा रहा है.

बोंडाई बीच आमतौर पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों से भरा रहता है, खासकर वीकेंड की शामों में. यह समुद्र तट ऑस्ट्रेलिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में गिना जाता है. इसी कारण इस इलाके में हुई हिंसक घटना ने व्यापक चिंता पैदा की है.

यह हमला लगभग 11 साल पहले सिडनी के लिंट कैफे में हुई बंधक बनाने की घटना की बरसी के आसपास हुआ है. उस घटना में एक अकेले बंदूकधारी ने 18 लोगों को बंधक बना लिया था. 16 घंटे तक चले तनावपूर्ण गतिरोध के बाद दो बंधकों और हमलावर की मौत हो गई थी.

रविवार की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है. हालांकि अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि गोलीबारी किस मकसद से की गई थी और जांच अभी जारी है. पुलिस और अभियोजन अधिकारी मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं.

Full View

Tags:    

Similar News