विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : मंजू बॉम्बोरिया को मिली हार

मंजू बॉम्बोरिया को यहां खेली जा रही विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में सोमवार को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा;

Update: 2019-10-07 17:45 GMT

उलान उदे (रूस)। मंजू बॉम्बोरिया को यहां खेली जा रही विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में सोमवार को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है। बॉम्बोरिया को 64 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में इटली की कैरिनी एंजेला ने विभाजित फैसले से मात दे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

बॉम्बेरिया को इटली की खिलाड़ी ने 4-1 से मात दी। इसी के साथ बॉम्बोरिया का इस चैम्पियनशिप में सफर यहीं खत्म हो गया।

Full View

Tags:    

Similar News