दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट ‘फाल्कन हेवी’ का हुआ प्रक्षेपण

 अमेरिका अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में एक और ऊंची छलांग लगाते हुए फ्लोरिडा के प्रक्षेपण स्थल से दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट ‘फाल्कन हेवी’ का पहला प्रक्षेपण किया है;

Update: 2018-02-07 16:31 GMT

केप केनवेरल।  अमेरिका अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में एक और ऊंची छलांग लगाते हुए फ्लोरिडा के प्रक्षेपण स्थल से दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट ‘फाल्कन हेवी’ का पहला प्रक्षेपण किया है।

फाल्कन हैवी रॉकेट फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर स्थित नासा के ऐतिहासिक लांचिंग पैड से उड़ान भरी। इस रॉकेट के साथ मस्क की स्पोर्ट्स कार ‘टेस्ला रोडस्टर’ को भी भेजा गया है।

एलन मस्क ने ट्विटर पर तस्वारें साझा की

View from SpaceX Launch Control. Apparently, there is a car in orbit around Earth. pic.twitter.com/QljN2VnL1O

— Elon Musk (@elonmusk) February 6, 2018


 

Live view of Starman https://t.co/gvSlztlE6l

— Elon Musk (@elonmusk) February 6, 2018


 

Currently over Australia 🇦🇺 pic.twitter.com/HAya3E6OEJ

— Elon Musk (@elonmusk) February 6, 2018


 

इस रॉकेट का वजन लगभग 63.8 टन है, जो दो स्पेस शटल के वजन के बराबर होता है। इस रॉकेट में 27 मर्लिन इंजन लगे हैं और इसकी लम्बाई 230 फुट है। यह रॉकेट फाल्कन 9 बूस्टर रॉकेट से तीन गुणा अधिक ताकतवर है।

प्रक्षेपण के तीन मिनट के भीतर रॉकेट के दो तरह के बूस्टर उससे अलग हो गये। कैलिफोर्निया के हावथोर्न हेडक्वॉर्टर से लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए कंपनी के कर्मचारियों ने फाल्कन हेवी रॉकेट लांच का सीधा प्रसारण देखा। इस खास नजारे को देखने के लिए स्पेस सेंटर से करीब आठ किलोमीटर दूर कोकोआ बीच के पास कैंपग्राउंड तैयार किया था जहां से 2000 से अधिक लोगों ने इसे देखा।

इससे पहले इस कंपनी ने इससे पहले सफलतापूर्वक रॉकेट बूस्टर्स का इस्तेमाल किया था। स्पेसएक्स के सीईओ की मानें तो इस रॉकेट की पहली उड़ान की सफलता 50 प्रतिशत थी लेकिन इसका प्रक्षेपण पूरी तरह सफल रहा।

Full View

Tags:    

Similar News