इंडियन ओवरसीज बैंक में मनाया गया विश्व हिन्दी दिवस
विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में इण्डियन ओवरसीज बैंक द्वारा हिन्दी संगोष्ठी का आयोजन किया गया;
रायपुर। विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में इण्डियन ओवरसीज बैंक द्वारा हिन्दी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आईओबी रायपुर क्षेत्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक अनिल कुमार वलेचा ने सभी प्रतिभागियों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करते हुए हिन्दी को बढ़ावा देने की अपील की और कार्यक्रम की रूपरेखा की सराहना की।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में सुभाष चन्द्र शाह, मुख्य प्रबन्धक यूको बैंक को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने संगोष्ठी के विषय कंठस्थ पर प्रकाश डालते हुए जानकारी प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर आईओबी के अन्य प्रमुख अधिकारीगण राजेश कुमार यादव, मुख्य प्रबन्धक तथा राजेश दास, मुख्य प्रबन्धक ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
अंत में राजभाषा विभाग अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित स्टाफ को विश्व हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ।