विश्व कप : श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए दिया 265 रन का लक्ष्य
श्रीलंका के कप्तान ने दिमुथ करुणारत्नने यहां हेडिंग्ले मैदान पर आज भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया;
लीड्स । श्रीलंका के कप्तान ने दिमुथ करुणारत्नने यहां हेडिंग्ले मैदान पर आज भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इस मैच में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी की जगह रवींद्र जडेजा को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
श्रीलंका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। टीम ने जैफरी वेंडरसे की जगह थिषारा परेरा को मौका दिया है।
दोनों टीमें अपना अंतिम लीग मैच खेल रही हैं। भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है जबकि श्रीलंका की टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी है।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविश्का फर्नांडो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, कासुन रचिथा, लसिथ मलिंगा।