विश्व कप (सेमीफाइनल) : न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, विलियमसन 67 रन बनाकर आउट

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने यहां ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया;

Update: 2019-07-09 19:04 GMT

मैनचेस्टर। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने यहां ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है। कुलदीप यादव के स्थान पर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है।

न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी की जगह लॉकी फग्र्यूसन खेलेंगे। फग्र्यूसन को चोटिल होने की वजह से पिछले मैच में आराम दिया गया था।

ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश के हालात नहीं हैं लेकिन कंडीशन ओवरकास्ट है। पिच नहीं बनी है और सूखी हुई है। इसीलिए विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

टीम : 

भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह। 

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जिमी नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट। 

Full View

Tags:    

Similar News